बिलासपुर। CG CRIME : जिले के तिफरा चौक के पास अंडा भजिया की दुकान लगाने वाले ने लोगों से निवेश करवाने के नाम से करोड़ों रुपयों की ठगी कर डाली. मामले में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा जिसमे तिफरा क्षेत्र के अंडा बेचने वाले बशीर बंग नाम के एक व्यक्ति ने लोगों को अपने झांसे मे लेते हुए एक मास्टर चैट आई नामक डिजिटल एप्प के जरियों करोड़ों रूपये की ठगी की.
इन्हें भी पढ़ें : CG: सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी, महिला आरोपी गिरफ्तार
बताया जा रहा है कि, बशीर ने वीडियो के जरिए मास्टर चैट आई ऐप का प्रसार करते हुए पैसा निवेश कर ज्यादा मुनाफा कमाने का लोगों को लालच दिया. जिसमें ये कहा गया कि रोज रिटर्न कमा सकते हैँ जैसे 680 रूपये छोटे इन्वेस्ट करने पर 24 रूपये प्रतिदिन रिटर्न् कमाने का लालच लोगों को दिया और लोग लालच के चलते बसीर के झांसे मे आते गए। आरोपी के द्वारा अब तक लोगों से करोड़ों रुपए ठगे जा चुके हैं.
बशीर ने लोगो को अपने झांसे मे लेने के लिए तरह तरह के हथकंडे अपनाये उसने एक बड़ा होटल किराये में लिया और जहाँ अपने कमाए हुए पैसे को लोगों के सामने रखा और लोग उसके झांसे मे आते चले गए और जब लोगों को निवेश किये रुपयों का रिटर्न्स आना बंद हुआ और ऐप ने काम करना बंद किया तब लोगों को अपने साथ हुई ठगी का एहसास हुआ. हालांकि अब तक किसी पीड़ित ने इसकी शिकायत थाने में नहीं की हैँ लेकिन ASP उमेश कश्यप ने कहा की वायरल वीडियो संज्ञान में आया हैँ और इसी वीडियो के आधार पर कार्यवाही की बात कही है.