छुरा. आईएसबीएम यूनिवर्सिटी के हेल्थ एंड एलाइड साइंस विभाग के द्वारा ‘विश्व निमोनिया दिवस’ के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बोलते हुए विश्वविद्यालय के शैक्षणिक अधिष्ठाता डॉ एन कुमार स्वामी ने कहा कि निमोनिया से बचने के लिए दवाइयों के साथ ही हमें जागरूक होने की आवश्यकता है। विज्ञान संकाय के अधिष्ठाता डॉ पी विश्वनाथन ने बताया कि एल्वोलैयी निमोनिया खतरनाक बीमारी है और इससे प्रभावी रूप से निपटा जाना चाहिए।
इस कार्यक्रम के संयोजक अश्वनी कुमार साहू ने समस्त अध्यापकों और विद्यार्थियों के साथ विश्व निमोनिया दिवस जागरूकता कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को धन्यवाद दिया। राष्ट्रीय फार्मेसी सप्ताह के तहत विश्व निमोनिया दिवस जागरूकता कार्यक्रम पर प्रदर्शनी का मौखिक प्रस्तुति दी गई जिसमें टिकेन्द्र कुमार साहू को प्रथम पुरस्कार, मोहम्मद रेयान को द्वितीय पुरस्कार एवं युगल और खिलेन्द्र तृतीय पुरुस्कार प्रदान किया गया।
ये रहे उपस्थित
इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ विनय एम अग्रवाल, कुलपति डॉ. आनंद महलवार, कुलसचिव डॉ. बी पी भोल, छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ. शुभाषिस विश्वास, अकादमिक अधिष्ठाता डॉ एन. के. स्वामी ने फार्मेसी विभाग को बधाई दिया और आगे भी इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करने के लिए प्रोत्साहन एवं सहयोग करने का वादा किया।इस पूरे कार्यक्रम के दौरान फार्मेसी विभाग के विभागाध्यक्ष राजेन्द्र कुमार साहू, अश्वनी कुमार साहू, डॉ अनुराग सिंह चौहान, विकास कुमार साहू, लुकेश्वरी वर्मा, ओमप्रकाश साहू, प्रतिभा जायसवाल, सभी लैब इंचार्ज की उपस्थिति बनी रही।