रायपुर। रायपुर दक्षिण विधानसभा उप चुनाव के लिए वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू हो गई। जो शाम 6 बजे तक चलेगी। इसमें 2 लाख 71 हजार से ज्यादा वोटर शामिल होंगे। इस सीट से 30 प्रत्याशी मैदान में हैं।
आपको बात दे देश के 10 राज्यों की 31 विधानसभा सीटों और केरल की वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव हो रहे हैं. इन सीटों में पश्चिम बंगाल की छह, बिहार की चार, असम की पांच, कर्नाटक की तीन, राजस्थान की सात, गुजरात की वाव, छत्तीसगढ़ की रायपुर शहर दक्षिण, और मध्य प्रदेश की बुधनी और विजयपुर सीट शामिल हैं.
वोटिंग को बढ़ावा देने के लिए सेल्फी प्वाइंट भी बनाए गए
निर्वाचन आयोग की ओर से मतदान के लिए 266 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। बता दें कि, दिव्यांग और महिला मतदाताओं के लिए खास तैयारी की गई है। जिसमें 10 संगवारी बूथ, एक दिव्यांग, पांच युवा प्रबंधित बूथ शामिल हैं। साथ ही वोटिंग को बढ़ावा देने के लिए सेल्फी प्वाइंट भी बनाए गए हैं।