डेस्क। MP Upchunav 2024 : देश के अलग अलग राज्यों में विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए आज मतदान किया जा रहा है। तो वहीं झारखंड विधानसभा चुनाव का पहले चरण के मतदान हो रहे है, यदि वोटिंग प्रतिशत के हिसाब से देखा जाए तो मध्यप्रदेश की हॉट सीट विजयपुर विधानसभा उपचुनाव में Voter Turnout के मुताबिक 11 बजे तक के मतदान प्रतिशत में विजयपुर विधानसभा टॉप वोटिंग देखी जा रही। Voter Turnout के मुताबिक 11 बजे तक विजयपुर विधानसभा सीट पर 38.26% मतदान हो चुका है, ये झारखंड विधानसभा और देश अलग अलग विधानसभा चुनाव में सबसे ज्यादा है ऐसा हम इसलिए बता रहे है विजयपुर विधानसभा उपचुनाव में लगातार राजनीति का केंद्र बना हुआ है एक दिन पहले याहं फायरिंग हुई थी और आज, आदिवासी समाज के मतदाताओं का पुलिस वीरपुर थाने पर प्रदर्शन किया गया, मतदान नहीं करने देने के लगा आरोप रहे है, इतना ही नहीं दबंगों पर बंदूक और दूसरे हथियार लेकर बूथ कैपचरिंग करने का ग्रामीणों ने आरोप लगाया है, साथ ही पुलिस पर भाजपा के इशारे पर काम करने का आरोप लगाया जा रहा था, पूरा मामला वीरपुर थाना इलाके के तेलीपुरा पोलिंग बूथ का है।
बता दें कि चुनाव में होने वाली गड़बड़ियों की आशंका को लेकर कांग्रेसियों द्वारा कलेक्ट्रेट पर बीते दिन प्रदर्शन किया गया था। इस दौरान प्रशासन द्वारा 15 कांग्रेसियों पर एफआईआर दर्ज कर शांति भंग करने और आचार संहिता का उल्लंघन करने का मामला दर्ज किया गया था। इस मामले में प्रमुख रूप से पूर्व लोकसभा प्रत्याशी सत्यपाल सिंह सिकरवार सहित 13 लोगों पर FIR दर्ज की गई। मामले में सभी आरोपियों को जेल भी भेज दिया गया। हालांकि इस बात को लेकर किसी भी प्रकार का ऑफिशियल स्टेटमेंट सामने नहीं आया है, लेकिन इस गिरफ्तारी को लेकर कांग्रेसियों द्वारा जमकर हंगामा भी किया गया।