महाराष्ट्र के पालघर में हेलीपैड पर सीएम एकनाथ शिंदे के हेलीकॉप्टर की जांच हुई।
चुनाव आयोग के फ्लाइंग स्क्वॉड की इस कार्रवाई के दौरान मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को टिप्पणी करते भी सुना गया। समाचार एजेंसी एएनआई और शिवसेना की तरफ से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जारी वीडियो में देखा जा सकता है कि शिंदे निर्वाचन आयोग के अधिकारियों से जांच के दौरान बातचीत कर रहे हैं। शिंदे ने कहा कि उनके सामानों में कपड़े हैं, यूरिन पॉट नहीं है।बता दें कि इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के हेलीकॉप्टर की जांच भी की गई थी। इस पर उन्होंने नाराजगी प्रकट की थी। निर्वाचन आयोग की कार्रवाई से नाराज उद्धव ठाकरे को कहते सुना गया था कि वे यूरिन पॉट की जांच भी कर सकते हैं।
महाराष्ट्र में विपक्षी खेमा कितना मजबूत
इसके अलावा विपक्षी खेमे (महाविकास अघाड़ी- MVA) में कुल 71 विधायक हैं। विपक्ष में कांग्रेस 37 विधायकों के साथ सबसे बड़ी पार्टी है। इसके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे नीत शिवसेना के 16 विधायक हैं। वरिष्ठ राजनेता शरद पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP-SP) के 12 विधायक हैं। समाजवादी पार्टी के दो, सीपीआईएम और पीडब्लूपीआई के एक-एक विधायक हैं।