जगदलपुर। बस्तर संभाग मुख्यालय जगदलपुर स्थित श्रीजगन्नाथ मंदिर में 360 घर आरण्यक ब्राह्मण समाज के द्वारा श्रीशुभ तुलसी विवाह का आयोजन आज बुधवार काे किया गया। श्रीश्री जगन्नाथ मंदिरमें आज सुबह से ही ब्राह्मणों के द्वारा वैदिक मंत्रोचार के साथ विधि-विधान के साथ भगवान शालीग्राम के साथ श्रीशुभ तुलसी विवाह जारी रहा। वर पक्ष भगवान शालीग्राम की ओर से बीम्बाधर-जानकी पांडे तीतिरगांव एवं वधु पक्ष श्रीशुभ तुलसी की ओर से भूपेंद्र-नीता जाेशी मालगांव के द्वारा विवाह के रस्मों का निर्वहन किया गया। 360 घर आरण्यक ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष ईश्वर खंबारी ने बताया कि परंपरानुसार प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी समाज के सदस्यों की उपस्थिति में पंडित बसंत पंड़ा के द्वारा भगवान शालीग्राम एवं माता तुलसी का श्रीशुभ विवाह विधि-विधान पूर्वक संपन्न करवाया गया।
read more: Jagdalpur News :अखिल भारतीय फुटबॉल प्रतियोगिता 2024 का आगाज कल से, देशभर से 10 राज्यों के 18 टीमें लेंगे भाग
इस अवसर पर समाज के आत्माराम जोशी, दिलेश्वर पांडे, जगदलपुर क्षेत्रीय अध्यक्ष विवेक पांडे, राकेश पांडे, सुदर्शन पाणिग्राही, बनमाली पाणिग्राही, नरेन्द्र पाणिग्राही, गजेन्द्र पाणिग्राही, मिनकेतन पाणिग्राही, अजय जोशी, वेणुधर पाणिग्राही, वैभव पांडे, चुम्मन पांडे, बलजीत पाणिग्राही, भूपेश पाणिग्राही, श्रीमती जननी पांडे, श्रीमती कुलवती पांडे त्रिवेणी प्रसाद पांडे के आलवा समाज के 100 ग्रामों के सदस्य शामिल हुए।