BIG NEWS : जयपुर में चल रही रामकथा में जगदगुरु रामभद्राचार्य ने आरक्षण बंद कराने को लेकर कई बाते कही। उन्होंने ने कहा की
छोटी-छोटी जातियों में हमारे राजनेता समाज को बांट रहे हैं। सरकारों में अगर दम हो तो जाति के आधार पर आरक्षण बंद किया जाए।आर्थिक आधार पर आरक्षण हो, अपने आप जाति प्रथा समाप्त हो जाएगी। कोई SC, ST, OBC नहीं सब हिंदू एक है। आर्थिक आधार पर आरक्षण कर दो। तब यह जाति वाला गृह युद्ध अपने आप समाप्त हो जाएगा। बुधवार को विद्याधर नगर स्टेडियम में रामभद्राचार्य ने राम-भरत मिलाप का प्रसंग सुनाया। रामभद्राचार्य ने कहा- हमने सवर्ण में जन्म लेकर पाप किए हैं क्या? लेकिन सवर्ण का बालक शत-प्रतिशत पाकर जूता सिलाई करे। हमारे यहां हिंदुओं में कोई अस्पृश्य नहीं है। कोई अछूत नहीं है। चारों वर्ण भगवान की रचना है। ब्राह्मण भगवान का मुख है। क्षत्रिय भगवान की भुजा है। वैश्य भगवान की पलथी है और शूद्र भगवान का चरण है।