गरियाबंद-नवपदस्थ कलेक्टर निलेश कुमार क्षिरसागर ने पद भार ग्रहण करते ही गरियाबंद ज़िले के मीडियाकर्मी से की सौजन्य मुलाक़ात कर गरियाबंद ज़िले के विकास के विषय में चर्चा किए इस दौरान उन्होंने कहा की गरियाबंद ज़िला रत्नगर्भा भूमि है यह रत्नो से परिपूर्ण ज़िला है इस ज़िले में इमारती लकड़ी औषधी युक्त जड़ी बूटी के साथ बहुमूल्य रत्नो से भरा पड़ा है यहाँ वाइल्ड लाइफ़ को ले कर अपार संभावनाए जताई,
इसके साथ ही शसान के विभिन्न योजनाओं से ज़िले वासीयो को लाभँवित करना है ज़िले में विकास की गति को आगे बढ़ाना है और उन विकास के कार्यों के देख रेख के लिए मीडिया मेरी आँख और कान है हमें साथ मिलकर ज़िले को आगे बढ़ाना है
साथ ही युवा कलेक्टर निलेश कुमार क्षिरसागर ने युवाओं को संदेस दिया किसी भी कार्य के लिए प्रयत्न की ज़रूरत है हताश होने की ज़रूरत नहि असफलता ही सफलता की कुंजी है युवाओं का पर्याश उन्हें निश्चित रूप से सफलता दिलाएगा ज़िले में युवाओं को सरकारी नौकरी ही विकल्प न चुन कर अपनी प्रतिभा के अनुकूल अन्य कार्य को भी करना चाहिए जिसमें वह बहुत आगे जा सकते है, ज़िला अब तेज तर्रार व हर बात को परखने वाले युवा कलेक्टर के हाथों में सुरक्षित है आगे उन्होंने चर्चा में कहाँ की अभी तो ज़िले में सरकारी योजानाओ के क्रियाँनवयन समीक्षा की शुरूवात है साथ ही कई त्वरित फ़ैसले लिए गए