झारखंड के डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में जज के पदों पर भर्तियां निकली हैं. ये भर्तियां झारखंड हाईकोर्ट की ओर से निकाली गई हैं. इसका आधिकारिक नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है, जिसे झारखंड हाईकोर्ट की वेबसाइट jharkhandhighcourt.nic.in के रिक्रूटमेंट सेक्शन में चेक किया जा सकता है
read more: CG GOVT. JOB : छत्तीसगढ़ PHE विभाग में नौकरी का सुनहरा मौका, 216 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू
झारखंड हाईकोर्ट की ओर से जारी किए गए नोटिफिकेशन में डिस्ट्रिक्ट जज की पूरी वैकेंसी डिटेल्स दी गई है. इसके मुताबिक, डिस्ट्रिक्ट जज के कुल 15 पदों पर भर्तियां होनी हैं. मतलब साफ है कि पदों की संख्या काफी सीमित है. झारखंड हाईकोर्ट की वेबसाइट पर जाकर इसके लिए आवेदन किया जा सकेगा. सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के रूप में 1000 रुपये और एसटी/एससी के उम्मीदवारों को 500 रुपये का भुगतान करना होगा.
अप्लाई
डिस्ट्रिक्ट जज के पदों पर अप्लाई करने के लिए योग्यता भी निर्धारित की गई है. इसके लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या कॉलेज से लॉ ग्रेजुएट होना जरूरी है. इसके अलावा, बतौर वकील बार काउंसिल में रजिस्ट्रेशन भी होना चाहिए. यही नहीं, डिस्ट्रिक्ट जज के पद पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी के पास 7 साल के वकालत का अनुभव भी होना चाहिए.
जज का सेलेक्शन
डिस्ट्रिक्ट जज बनने के लिए उम्मीदवारों को दो चरणों में लिखित परीक्षा देनी होगी. सबसे पहले प्रारंभिक परीक्षा होगी, जिसमें सफल होने वाले उम्मीदवारों को मुख्य लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा. फाइनल सेलेक्शन इंटरव्यू के बाद होगा.
एज लिमिट क्या है
डिस्ट्रिक्ट जज के लिए आयुसीमा भी तय की गई है. झारखंड हाईकोर्ट की ओर से निकाली गई डिस्ट्रिक्ट जज की भर्तियों के लिए अभ्यर्थी की उम्र कम से कम 35 साल और अधिकतम 45 वर्ष होनी चाहिए. बता दें कि आयुसीमा की गणना 31 जनवरी 2024 के आधार पर की जाएगी.
सैलरी
डिस्ट्रिक्ट जज के पद पर चयनित होने के बाद उम्मीदवारों को हर महीने 1,44,840 से लेकर 1,94,660 रुपये तक की सैलरी मिलेगी.