भारत अभी तक चार टी20 मैचों की सीरीज में दक्षिण अफ्रीका पर 2-1 की बढ़त बना चुका है. शृंखला का चौथा और आखिरी मैच आज जोहानिसबर्ग में खेला जाएगा
पिच के मिजाज पर नजर डालें तो टी20 मैचों में जोहानिसबर्ग की पिच फ्लैट रहती है, जहां गेंद सीधी बल्ले पर आती है. यही कारण है कि इस मैदान पर ढेरों बार पारी में 200 या उससे ज्यादा स्कोर बन चुका है. इस स्टेडियम में सर्वोच्च स्कोर 260 रन है, जो श्रीलंका ने केन्या के खिलाफ बनाया था. ऐसे में दोनों टीमें चाहेंगी कि उनके बैटिंग लाइन-अप में गहराई हो. दूसरी ओर शुरुआत में तेज गेंदबाजों को मदद मिलने का अनुमान है, लेकिन समय बीतने के साथ पिच से स्पिन गेंदबाजी कारगर रह सकती है.
जोहान्सबर्ग में दोनों के बीच पिछला मुकाबला पिछले साल दिसंबर में हुआ था, तब भारत को 106 रन से जीत मिली थी। साउथ अफ्रीका में दोनों ने 12 टी-20 इंटरनेशनल खेले, 8 में भारत और 4 में होम टीम को जीत मिली।
दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11
भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई और अर्शदीप सिंह।
साउथ अफ्रीका: ऐडन मार्करम (कप्तान), रीजा हेंड्रिक्स, रायन रिकेलटन, ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, एंडिले सिमेलाने, मार्को यानसन, जेराल्ड कूट्जी, एन पीटर और केशव महाराज।