जगदलपुर। बस्तर संभाग मुख्यालय जगदलपुर में शासकिय दृष्टि एवं श्रवण बाधीत विद्यालय आड़ावाल में गुरुवार 14 नवंबर को नॉन प्रॉफिटेबल संस्था, निशा स्वर वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा बालदिवस मनाया गया।
read more: Jagdalpur News :W.H.O.द्वारा टीकाकरण की गुणवत्ता में सुधार हेतु एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन
इस अवसर पर आगे जानकारी देते हुए निशा स्वर वेल्फेयर फाउंडेशन के फाउंडर निशा नागवंशी , कोफाउंडर झरना मोहंती और वी.संतोष ने बताया कि उनका उद्देश्य बच्चो में सिक्षा और उनकी खुशियों के साथ-साथ उनके अधिकारों के प्रति समाज में जिम्मेदारी को भी बढ़ावा देने के लिए एक छोटी सी कोशिश है ! निशा नागवंशी और झरना मोहंती ने विकलांग बच्चों में खुशियां बांटकर बहुत ही प्रसन्नता महसूस की और उनके साथ इस बाल दिवस को खुशियों के साथ मनाया।
कार्यक्रम में स्कूल के प्रिंसिपल तोमेश्वर सिन्हा और पूरे टीचिंग स्टाफ ने भी पूरे उत्साह और ख़ुशी के साथ बालदिवस मनाया , इस कार्यक्रम में निशा स्वर वेल्फेयर फाउंडेशन से विशाल शुक्ला , तशिश उपाध्याय, गौरव राव एवं आदर्श उपस्थित थे, उनके अनुसार, बच्चे बिना किसी भेदभाव के स्वतंत्र रूप से सीखने और बढ़ने का अधिकार रखते हैं। साथ ही जागरूकता के लिए बच्चों के प्रति बढ़ते अत्याचार, बाल श्रम, और शिक्षा की कमी जैसी समस्याओं पर जागरूकता फैलाने के लिए कार्यक्रम आयोजित किया! कार्यक्रम में अनेक आयोजन किए गए जहां दृष्टिहीन एवं मुकबधिर बच्चो ने इस अवसर पर नृत्य में अपनी प्रतिभा दिखाई और अन्य कार्यक्रम में साथ मिल कर ख़ुशियों के साथ बालदिवस मनाया !