सरिया। CG NEWS : नगर में नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 3 के तहत आने वाले वीर सावरकर वार्ड के वाशिंदे पानी, सड़क और गंदगी जैसी मूलभूत समस्याओं से जूझ रहे हैं । नगर पंचायत की जिम्मेदार अधिकारियों से कई बार शिकायत की जा चुकी है। लेकिन अभी तक किसी भी समस्या का निराकरण नहीं हो सकता । यहां के लोगों का आरोप है कि आजादी के बाद से अब तक यहां मूलभूत समस्या में सड़क का है। अभी तक गली मोहल्ले में सड़क का निर्माण नहीं हुआ है। पहले ग्राम पंचायत था। बाद में नगर पंचायत बना। इसके बाद भी हल जस का तस है। किसी भी तरह का कोई विकास नहीं हुआ है । यहां सड़क के साथ-साथ पेयजल, निस्तारी जल, एवं साफ सफाई की समस्या से जूझना पड़ रहा है। 10 साल पहले घर-घर नल जल योजना के तहत लोहे का पाइप लाइन बिछाया गया था। वह भी अभी तक अधुरा पड़ा है। मोहल्ले वासियों का आरोप है कि नगर पंचायत हमारे वार्ड को हमेशा उपेक्षा की दृष्टि से देखा है। जबकि नगर पंचायत के अन्य वार्डों में विकास हो रहे हैं। एक अकेला अभागा वार्ड क्रमांक 3 के हिस्से का यह मोहल्ला अनुसूचित जाति बहुल वाला क्षेत्र है। यहां हमेशा जनप्रतिनिधि और जिम्मेदार अधिकारी मोहल्ले को अनदेखा कर रहे हैं। यहाँ के लोगों का आरोप है कि नगर पंचायत सरिया जो भी टैक्स हैं। बराबर ले रहे हैं। लेकिन विकास और सुविधा के नाम पर हमें चला छला जा रहा है । वार्ड वाशियों ने आरोप लगाया है कि साफ सफाई के नाम पर घर-घर डस्टबिन बांटा गया है। और घर-घर से सुखा एवं गीला कचरा लेने का प्रावधान है। लेकिन अभी तक हमारे वार्ड में ना तो सफाई कर्मचारी आते हैं और ना ही गली सडक का सफाई होता है। नगर पंचायत चुनाव को लेकर मोहल्ले वासियों का कहना है कि हमारा समस्या समाधान नहीं हुआ तो हम मतदान का बहिष्कार करेंगे। इस संबंध में वार्ड पार्षद अरुण शराप का कहना है कि यह सही है कि वार्ड में पानी की समस्या है। पाइपलाइन बिछाया गया है। लेकिन नल जल योजना घर-घर नहीं पहुंची है। हालांकि सड़क निर्माण को लेकर शीघ्र ही निर्माण कार्य प्रारंभ होंगे। इसके लिए टेंडर निकालकर ठेकेदार नियुक्त किया जा चुके हैं । और भी जो भी समस्या है। उसके निराकरण के लिए प्रयास जारी है।