नई दिल्ली। Anshul Kamboj : आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेल चुके हरियाणा के तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज ने रणाजी ट्रॉफी में इतिहास रच दिया है, उन्होंने एक पारी के सभी 10 विकेट झटके। उन्होंने 30.1 ओवरों में 9 मेडन रखते हुए 49 रन देकर 10 विकेट लिए। वह फर्स्ट क्लास क्रिकेट में ऐसा करने वाले भारत के छठे गेंदबाज बन गए हैं।
इन्हें भी पढ़ें : Champions Trophy 2025 : पाकिस्तान को तगड़ा झटका, चैंपियंस ट्रॉफी नहीं जाएगी PoK, जानें ICC ने क्यों लिया बड़ा फैसला
बता दें उनसे पहले पीएम चटर्जी, देवाशीष मोहंती, प्रदीप सुन्दरम, अनिल कुंबले, सुभाष गुप्ते ने यह कारनामा किया था। अनिल कुंबले ने पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट में सभी 10 विकेट झटके थे।
हरियाणा के रोहतक में सीएच बंसी लाल क्रिकेट स्टेडियम में केरल के खिलाफ अंशुल ने धारदार गेंदबाजी की, उन्होंने 5 बल्लेबाजों को दहाई का आंकड़ा पार नहीं करने दिया, जबकि केरल के लिए सबसे अधिक अक्षय चंद्रन ने 59 और अजहरुद्दीन ने 53 और कप्तान सचिन बेबी ने 52 रन की पारी खेली।
Anshul Kamboj हरियाणा के लिए अंशुल के अलावा अमन कुमार ने 27ओवरों में 76 रन खर्च किए, जबकि निशांत सिंधु ने 17 ओवरों में 43 रन दिए। सुमित कुमार ने 17 ओवर में 57 और जयंत यादव ने 25 ओवरों में 56 रन लुटाए, लेकिन विकेट नहीं ले सके। केरल की टीम 116.1 ओवरों में 291 रन बनाने में कामयाब रही।