BIG NEWS: इंदौर ग्रामीण क्षेत्र में सांवेर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक बल्कर सीमेंट ट्रक से अवैध अंग्रेजी शराब की 290 पेटियां जब्त की हैं। जब्त शराब की कीमत लगभग पौने दो करोड़ रुपए बताई जा रही है। आरोपी ने शराब की पहचान छिपाने के लिए प्रत्येक बोतल से होलोग्राम और कीमत मिटा दी थी।
मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई
सांवेर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि क्षिप्रा-सांवेर रोड पर एक बल्कर सीमेंट ट्रक के जरिए अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी की जा रही है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए ट्रक को रोका और चालक से पूछताछ की।
आरोपी राजस्थान का निवासी
ट्रक चालक ने अपना नाम कोहलाराम उर्फ कमलेश जाट (निवासी राजस्थान) बताया। ट्रक की तलाशी के दौरान उसमें 290 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब पाई गई, जिसे अम्बाला (हरियाणा) से लाया जा रहा था।
दस्तावेज नहीं दिखा पाया आरोपी
शराब और वाहन के संबंध में दस्तावेज मांगे जाने पर आरोपी कोई वैध दस्तावेज पेश नहीं कर सका। पुलिस ने बल्कर सीमेंट ट्रक और अवैध शराब को जब्त कर लिया है।
मामला दर्ज, जांच जारी
आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि यह शराब कहां ले जाई जा रही थी और इसमें और कौन-कौन लोग शामिल हैं।