कोरबा। CG NEWS : शिक्षकों का नशे में स्कूल आने का सिलसिला थमने का नाम नहीं हो रहा हैं। इस बार कोरबा जिले से एक वीडियो सामने आया है। इसमें एक टीचर क्लास में ही सोते दिख रहा है। मामला पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉक के माचाडोली हायर सेकेंडरी स्कूल का है। जानकारी के मुताबिक, शिक्षक का नाम योगेश कुमार है। वीडियो में वह कुर्सी पर ही सोते दिखाई दे रहे हैं। इसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने कारण बताओ नोटिस भी जारी किया है। अक्सर शिक्षक के नशे में स्कूल आने की बात भी सामने आई है।