रायपुर। अभनपुर के तोरला गांव में किसान की आत्महत्या को लेकर सियासत होने लगी है। भाजपा लगातार सरकार को घेरने की कोशिश में बयानबाजी कर रही है, तो अब कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक धनेन्द्र साहू का बयान सामने आया है। विधायक साहू ने यह कहते हुए चौंका दिया कि किसान आर्थिक तंगहाली से नहीं गुजर रहा था, बल्कि वह मानसिक परेशानी में था, जिसकी वजह से उनसे खुदकुशी की है। विधायक धनेंद्र साहू ने कहा कि मैं उनके घरवालों से मिलकर आया हूं, उसके घर में कोई आर्थिक संकट नहीं है। किसान रोजगार गारंटी में भी काम कर रहा था।
फसल भी इलाके के दूसरे किसानों की तरह सामान्य है। घरवालों ने अनुसार किसान मानसिक रूप से परेशान था। जिसके चलते किसान ने आत्महत्या कर ली। विधायक धनेंद्र साहू ने आगे कहा कि किसान को अधिक से अधिक मुआवजा मिल सके इसकी कोशिश की जाएगी। बारदाने की कमी को लेकर कहा कि कमी की वजह से धान खरीदी में विलंब हो रहा है। जल्दी होना चाहिए ये मैं भी महसूस करता हूं पर खरीदी व्यवस्था में समय लगता है।
विधायक सत्यनारायण शर्मा ने कहा कि भाजपा नेता अपने कार्यकाल में हुए किसानों की आत्महत्या के मामलों को भी याद करें। किसानों की आत्महत्या के सर्वाधिक मामले पूर्व सीएम रमन सिंह के जिले में हुए है। किसानों ने क्यों आत्महत्या की इसकी जांच की जा रही है।
बीजेपी ने मुआवजे की मांग की
अभनपुर के तोरला गांव में किसान का आत्महत्या मामले को लेकर बीजेपी लगातार बयान दे रही है। वहीं पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की मांग की है। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने सरकार से सवाल किया है कि आखिर किसान क्यों आत्महत्या कर रहे हैं? हमला बोलते हुए कहा कि नकली कीटनाशक के कारण फसल बर्बाद होने से तोरला के किसान ने आत्महत्या की।