जगदलपुर। CG NEWS : बस्तर सम्भाग मुख्यालय जगदलपुर में आयोजित बस्तर रेल आंदोलन की बैठक में बस्तर सांसद महेश कश्यप ने क्षेत्र की रेल सुविधाओं पर चर्चा की। विभिन्न समाज प्रमुखों और संगठनों ने अपनी समस्याएं रखते हुए बताया कि आजादी के 78 वर्षों बाद भी बस्तर से राजधानी तक रेल लाइन कनेक्टिविटी जैसी बुनियादी सुविधाओं से वंचित है। सांसद महेश कश्यप ने कहा कि वे संसद की शीतकालीन सत्र में इन मुद्दों को केंद्रीय मंत्रियों के सामने रखेंगे। उन्होंने नाइट एक्सप्रेस समलेश्वरी एक्प्रेस और हीराखण्ड एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों के विस्तार का जिक्र किया और बस्तर से राजधानी तक रेल लाइन सेवा शुरू करने ओर बस्तर में अधिक ट्रेनों के संचालन करवाने का आश्वासन दिया। बस्तर रेल आंदोलन के सदस्य दशरथ कश्यप और संपत झा ने कहा कि यदि मांगें पूरी नहीं हुईं, तो आंदोलन तेज होगा। वरिष्ठ पत्रकार मनीष गुप्ता ने सिविल सोसाइटी के गठन की जरूरत पर जोर दिया ताकि बस्तर के विकास के लिए सतत प्रयास किए जा सकें।