जगदलपुर। CG NEWS : राजधानी में नवा रायपुर स्थित अरण्य भवन में गिद्ध संरक्षण पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में विभिन्न गिद्ध संरक्षण विशेषज्ञ, पर्यावरण विद के साथ-साथ शोधकर्तागण छात्र छात्राएं एवं वनविभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी सामिल हुए। कार्यक्रम के मुखअतिथि प्रेमकुमार विशेष अतिथि अरुण कुमार पाण्डे एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे। आये हुए सभी अधिकारियों ने गिद्धों की गिरती संख्या एवं उनके संरक्षण के उपाय और बार नवापारा अभ्यारण्य वाइट रॅम्पड वल्चर की पुर्नस्थापना पर चर्चा की गई । इस दौरान कई महत्व पूर्ण घोषणाएँ की गई। वल्चर सेफ जोन और वल्चर रेस्टोरेंट की स्थापना ,पशु चिकित्सा और ड्रग कंट्रोल विभाग के साथ समन्वय कर हानिकारक रसायनों पर प्रतिबंध।गिद्धों की निगरानी के लिए सैटेलाइट टेलीमेट्री और जियोटैगिंग़। स्कूल-कॉलेजों में जागरूकता अभियान। पैनल में WWF, BNHS, SAVE, SACON, और बर्ड काउंट इंडिया के विशेषज्ञों ने हिस्सा लिया। इस संगोष्ठी में इको क्लब शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बड़े मुरमा जगदलपुर से मनीष कुमार अहीर ने भाग लिया तथा गिद्ध संरक्षण के कार्य योजना में स्कूलों के इको क्लब को भी शामिल करने पर बात हुई। बड़े मुरमा इको क्लब पर्यावरण संरक्षण के विभिन्न मुद्दों पर लगातार अपने कार्य योजना केसाथ कार्य कर रहें हैं एवं पर्यावरण संरक्षण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहें हैं।