CG NEWS : लोरमी। अचानक टाइगर रिजर्व के जंगल में टाइगर की मौजूदगी ने पर्यटकों के बीच उत्साह और रोमांच पैदा कर दिया। जंगल सफारी के दौरान सैलानियों ने बाघ को खुले में टहलते हुए देखा और तुरंत अपने कैमरों में इस दुर्लभ दृश्य को कैद कर लिया। टाइगर की तस्वीरें और वीडियो न केवल उनकी यादों का हिस्सा बनीं, बल्कि सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो गईं। बाघ की स्वाभाविक चाल और उसकी शान को करीब से देखना पर्यटकों के लिए एक अविस्मरणीय अनुभव था। एटीआर जैसे संरक्षित क्षेत्रों में इस तरह के दुर्लभ नज़ारे वन्यजीव संरक्षण के महत्व को भी रेखांकित करते हैं। सैलानियों ने इस अद्भुत क्षण को अपने कैमरे में कैद करके जंगल सफारी को यादगार बना दिया। सोशल मीडिया पर साझा किए गए इन वीडियो और तस्वीरों ने वन्यजीवों के प्रति जागरूकता फैलाने में भी योगदान दिया है।