कांकेर। Kanker Police Naxalite Encounter Update : जिले में अब तक सबसे लंबा नक्सल ऑपरेशन लांच किया गया था जो कि 3 दिन तक चला। 3 रात कड़ाके की ठंड में नक्सलियों से सामना करने के बाद जाबांज जवानों की टुकड़ी वापस लौट रही है, जवानों ने तीन दिन के इसे बड़े ऑपरेशन में 40 लाख के 5 ईनामी नक्सलियों को ढेर कर दिया है, वही इंसास और एसएलआर समेत 6 हथियार भी बरामद किए है।
आपको बता दें कि 15 नवम्बर की रात जवानों की टीम अलग अलग इलाको से नक्सलियों की एक बड़ी पार्टी को घेरने निकली थी, जिसमें नक्सलियों के सेंट्रल कमेटी मेंबर अभय की मौजूदगी की खबर जवानों के पास थी, 16 नवंबर की सुबह 7 बजे जवानों का नक्सलियों से सामना हुआ दोनों तरफ से भीषण गोलीबारी में शुरू में ही तीन नक्सली ढेर कर दिए गए थे जिसके बाद दोपहर तक 5 नक्सली मारे गए। जवानों ने नक्सलियों के शव के साथ उनके हथियार भी जब्त कर लिए थे, लेकिन जवानों का मुख्य टारगेट सेंट्रल कमेटी मेंबर अभय था, जिसकी वजह से जवान रात भर डटे रहे, देर रात जंगल से भागने की फिराक में नक्सलियों ने जवानों पर फिर फायरिंग शुरू कर दी, जवानों ने भी नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दिया और उन्हें चारो तरफ से घेरे रखा नक्सली भागने में कामयाब नहीं हो सके।
वहीं 17 नवंबर की सुबह करीब 10 बजे फिर जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई जो देर शाम तक रुक रुक जारी रही, शाम में जवानों की एक टुकड़ी को 5 मारे गए नक्सलियों के शव लेकर कांकेर रवाना किया गया और बाकी के जवान जंगल में मौजूद रहे, एक रात और जवानों ने नक्सलियों को घेरने जंगल में ही बिताई, लेकिन किसी तरह रात के अंधेरे का फायदा उठाकर नक्सली भागने में कामयाब हो गए, जवान नक्सलियों का पीछा करने फिर से रणनीति बना चुके थे लेकिन 3 दिन और रात के ऑपरेशन से जवान काफी थक चुके थे इसलिए उन्हें वापस बुलाने का निर्णय लिया गया है, जवान इलाके की सर्चिंग में बाद आज देर शाम या रात तक वापस पखांजूर लौट सकते है।