छुईखदान। CG NEWS : प्रसव से पीड़ित गर्भवती महिला को समय पर महतारी एक्सप्रेस 102 का लाभ नहीं मिल पाने के कारण महिला ने सड़क पर ही बच्चे को जन्म दे दिया। जिला निर्माण के बाद भी बेहतर चिकित्सीय सुविधा नहीं होने होने के कारण एक गर्भवती महिला को सड़क पर ही एक निजी वाहन में बच्चों को जन्म देना पड़ा।
जानकारी के अनुसार कटंगी कला निवासी जानकी पटेल पति सुरेंद्र पटेल उम्र 28 वर्ष सोमवार 18 नवंबर को प्रसव पीड़ा हुई, जिसक़े बाद गांव की मितानिन को आनन –फानन में बुलाया गया, मितानिन द्वारा महतारी एक्सप्रेस 102 को डायल कर सूचना दी गई, किंतु महतारी एक्सप्रेस के समय पर नहीं पहुंचने के कारण लंबे इंतजार के बाद गर्भवती महिला के परिजनों ने निजी वाहन का सहारा लिया और गर्भवती महिला को निजी वाहन से छुईखदान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया ले जाया जा रहा था,तभी रास्ते में ही छुई खदान पेट्रोल पंप के पास महिला ने सड़क पर ही बच्चे को जन्म दे दिया,महिला की स्थिति बिगड़ने पर स्थानीय लोगों की मदद से छुईखदान प्राथमिक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, फिलहाल जच्चा- बच्चा दोनों सुरक्षित है।
इस संबंध में हमने जब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बी एमओ से दूरभाष पर बात की तो उनका कहना है कि छुईखदान – गंडई -साल्हेवारा तीनों स्थानों पर एक-एक महतारी एक्सप्रेस वाहन की सुविधा है, कभी-कभी किसी कारणवश समय पर वाहन की सुविधा उपलब्ध होने में देर हो जाती है, उक्त महिला ग्राम कटंगी कला की है जो की खैरागढ़ क्षेत्र में आता है, फिलहाल यहां जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ व सुरक्षित है….