रायपुर। CG Politics : रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के नतीजे आने से पहले पीसीसी चीफ दीपक बैज का बड़ा बयान सामने आया है, बैज ने कहा कि दक्षिण उपचुनाव में 23 नवंबर को 34 साल का रिकॉर्ड टूटने वाला हैं कांग्रेस के पक्ष में वोटिंग हुई हैं, हालांकि evm मशीन पर कांग्रेस को विश्वाश नहीं है साथ ही बस्तर प्राधिकरण की बैठक पर कहा कि बैठक में सरकारी पैसों का दुरुपयोग हुआ हैं बस्तर के विकाश के लिए कोई भी निर्णय नहीं लिया गया है।
इन्हें भी पढ़ें : BIG BREAKING : आगामी 5 सालों में ढाई लाख पदों पर होगी सीधी भर्ती, सीएम ने किया बड़ा ऐलान
पीसीसी चीफ दीपक बैज ने विधानसभा क्षेत्र में हुई डबल मर्डर का मुद्दा उठाते हुए कहा कि दिवाली से अब तक 17 मर्डर हो चुके हैं इसके बावजूद भी सरकार नींद से नहीं जाग रही है सरकार अपराधियों पर कार्यवाही की बजाय शराब बेचने के लिए मनपसंद ऐप लॉन्च कर रहे हैं जिस वजह से भी इस तरह की घटनाओं में बढ़ोतरी हो रही है साथ ही बस्तर प्राधिकरण की बैठक पर कहा कि भाजपा मंत्रिमंडल पिकनिक मनाने बस्तर गए थे बस्तर के विकास के लिए कोई भी निर्णय नहीं लिया गया है यह सरकारी पैसे का दुरुपयोग है।
PSC के पूर्व चेयरमैन टामन सिंह सोनवानी के गिरफ्तारी पर दीपक बैज ने कहा कि गड़बड़ी हुई है तो इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए लेकिन रमन सिंह के कार्यकाल की गड़बड़ियों की भी निष्पक्ष जांच करवानी चाहिए भाजपा को बदले की भावना से को राजनीति नहीं करनी चाहिए।