विक्रांत मैसी की फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ गोधरा कांड की दर्दनाक घटना पर आधारित है। फिल्म ने 15 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक दिया और एक धीमी शुरुआत की। पहले दिन ही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पसीने छोड़ दिए, लेकिन फिल्म में दर्शकों ने दूसरे और तीसरे दिन रुचि दिखाई, जिसका असर इसकी कमाई पर साफ दिख रहा है।
read more: Bollywood News : दिलजीत ने अपने कॉन्सर्ट में टिकट को लेकर हुई धोखाधड़ी के लिए माफी मांगी
गोधरा कांड की दर्दनाक घटना पर बनी फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ का प्रशंसकों को काफी लंबे समय से इंतजार था। फिल्म ने ओपनिंग डे पर एक करोड़ 25 लाख रुपये का कलेक्शन किया। दूसरे दिन की कमाई ने संभवतः निर्माताओं को थोड़ी राहत जरूर पहुंचाई होगी। पहले दिन की तुलना में इसने दूसरे दिन दोगुनी कलेक्शन की। दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर विक्रांत की फिल्म ने 2.1 करोड़ रुपये का कारोबार किया. रिलीज के बाद 17 नवंबर यानी पहले रविवार को दर्शक ‘द साबरमती रिपोर्ट’ देखने के लिए घरों से निकले। हालांकि, वीकेंड पर इसे और अच्छी कमाई करनी चाहिए थी, लेकिन फिर भी ओपनिंग डे को देखा जाए तो यह एक अच्छा वीकेंड फिल्म के लिए कहा जा सकता है। वहीं, सोमवार का कलेक्शन फिल्म की दशा तय करने में अहम भूमिका निभाएगा। तीसरे दिन फिल्म ने अब तक बॉक्स ऑफिस से 2.88 करोड़ का कलेक्शन किया है।
फिल्म का बजट?
फिल्म के बजट की बात की जाए तो कहा जा रहा है कि यह फिल्म करीब 50 करोड़ के आस-पास के लागत में बनी है।