Hardik Pandya : टीम इंडिया के दिग्गज आलराउंडर हार्दिक पांड्या ICC रैंकिंग में नंबर-1 T20I ऑलराउंडर बन गए हैं। Hardik Pandya ने 2 पायदान की छलांग लगाते हुए ये बड़ा मुकाम हासिल किया। भारतीय ऑलराउंडर ने इंग्लैंड के दिग्गज ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन से नंबर-1 का ताज छीना।
इन्हें भी पढ़ें : Ravindra Jadeja Test Wickets: भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 5वें गेंदबाज बने जडेजा, इन दिग्गजों को पछाड़ा
साल 2024 में टी20 इंटरनेशनल में हार्दिक पांड्या के बल्ले से 352 रन आए हैं. इसके साथ ही 16 विकेट भी लिए हैं. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के आखिरी मैच में हार्दिक ने शानदार गेंदबाजी की थी. इस मैच में हार्दिक ने तीन ओवर में एक मेडन के साथ सिर्फ आठ रन दिए और एक विकेट झटका.
टी20 इंटरनेशनल की ताजा रैंकिंग में हार्दिक पांड्या 244 रेटिंग प्वाइंट के साथ पहले नंबर पर हैं. नेपाल के दीपेन्द्र सिंह ऐरी दूसरे स्थान पर हैं. इससे पहले इंग्लैंड के लियाम लिविंगस्टोन शीर्ष पर थे, लेकिन अब वह दो नंबर नीचे खिसक गए हैं. लिविंगस्टोन अब तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं.
ऑस्ट्रेलिया के मार्कस स्टोइनिस चौथे नंबर पर और श्रीलंका के पूर्व कप्तान वानिंदु हसरंगा पांचवें नंबर पर हैं. इसके बाद अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी छठे नंबर पर हैं, जबकि जिम्बाब्वे के कप्तान सिकंदर रजा 7वें स्थान पर काबिज हैं. इसके बाद टी20 इंटरनेशनल के ऑलराउंडरों की रैंकिंग में वेस्टइंडीज के रोमारियो शेफर्ड आठवें नंबर पर आते हैं. इसके बाद 9वें नंबर पर दक्षिण अफ्रीका के एडन मार्करम और 10वें नंबर पर गेरहार्ड इरास्मस हैं.