एमसीबी। CG NEWS : एमसीबी जिले के मनेंद्रगढ़ में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के द्वारा एक दिवशीय धरना प्रदर्शन व सीएचएमओ कार्यालय का घेराव किया गया व राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौपा गया अपने ज्ञापन में कहा कि जिले में किसानों के धान खरीदी की जो पूर्व की राशि व क्षमता है यदि उसे बढ़ाया नहीं जा सकता है तो कम से कम उसी आधार पर धान खरीदी की जाये। और वरदानों एवं पल्लेदारी में आने वाली शिकायतों पूर्व मे ही सभी केन्द्रो का सुनिश्चित किया जाये। राजस्व विभाग में जिस प्रकार का भ्रष्टाचार मचा हुआ है। आज आम आदमी कार्य को करने के लिए अनेको प्रकार के परेशानी का सामना करना पड़ता है। उसे तत्काल रोकने के लिए कार्य किया जाये। शहरी क्षेत्रों से लगे ग्रामीण क्षेत्रों में आज भूमाफियों का आतंक चरम सीमा पर है। भूमाफिया डरा धमका कर किसी भी कीमत पर गरीब व्यक्यिों की भूमि को कब्जा कर रहें है। जो कि बड़े ही विचारणीय है ऐसे लोगो की पहचान कर कठोर से कठोर कार्यवाही की जाये। लचर कानून व्यवस्था आज पूरे नजर व्यवस्था में है। आम आदमी अपने न्याय के लिए दर दर की ठोकरे खाने को मजबूर है। मगर उसे न्याय नहीं मिल पा रहा है। सिंह ग्राम साल्ही के ऊपर जानलेवा हमला हुआ जिसकी शिकायत की जाँच आज दिनांक तक नहीं किया गया। जिसे तत्काल किया जाये। ग्राम पंचायत साल्ही में कृषि व निस्तारित भूमि पर 18वीं बटालियन चैनपुर के लिए फायरिंग रेंन्ज के लिए बिना ग्राम सभा के भूमि आबंटित की गई है। जो कि नियम विरूद्ध है। जिसे निरस्त किया जाये। यह कि एम०सी०बी जिला में पेशा कानून 1996 का पूर्णतः पालन किया जाये। ग्राम पंचायत डंगौरा के आश्रित ग्राम बिछली में प्रधानमंत्री सड़क योजना का कार्य चल हा है जिसमें ठेकेदार द्वारा पक्ष्यात व भेदभाव पूर्ण तरीके से आधा किसानों के जमीन को दबाया जा रहा है और आधा किसानों की जमीन को बचा रहा है। जिस पर तत्काल सुधार किया जाये।यह कि मनेन्द्रगढ़ के कन्या आश्रम शासकीय आदिवासी कन्या छात्रावास के सामने लगे ठेला गुमटी को तत्काल हटाया जाये। ताकि पढ़ने वाली बच्चियों अच्छा माहौल में रहकर पढ़ाई व सुरक्षित रह सके। यह कि मनेन्द्रगढ़ के NH में खोले गये शराब दुकान का माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेश व नियमानुसार तत्काल हटाकर अन्यत्र जगह स्थापित किया जाये। यह कि एम०सी०बी० जिला एवं कोरिया जिला के सीमा ग्राम उजियारपुर में हमेशा पुलिस चेकिंग के आड़ में वसूली कर आस पास के लोगो को परेशान किया जाता है जिसे तत्काल बंद किया जाये। अतः आपसे निवेदन है कि जनहित की मांगो व समस्याओं को लेकर गोड़वाना गणतंत्र पार्टी द्वारा त्वरित निराकरण के लिए महामहीम राज्यपाल एवं जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौपा गया। साथ ही आपसे निष्पक्ष कार्यवाही की मांग की है।