CG NEWS : बस्तर संभाग मुख्यालय जगदलपुर के संजय गांधी वार्ड एवं दलपत सागर वार्ड के वासी वार्ड में नलों से आ रहे पीने की गन्दे पानी की गंभीर समस्या की शिकायत को लेकर आज गुरुवार को नगर निगम आयुक्त कार्यालय पहुंचे। इस विषय पर आगे जानकारी देते हुए संजय गांधी वार्ड पार्षद कोमल सेना ने बताया कि संजय गांधी वार्ड में विगत 3 दिनों से पीने के पानी नलों एवं वार्ड के बोर से आरहे गन्दे पानी की समस्या से जूझ रहे हैं।
वार्ड पार्षद कोमल सेना का कहना है की हमारे संजय गांधी वार्ड के नलों और बोर से इतने गंदे पानी आ रहे हैं कि लोग इस पानी को पीना तो क्या दैनिक उपयोग भी नहीं कर पा रहे हैं इस वजह से इस वार्ड के लोग काफी परेशान है, जिसे लेकर समस्या का। समाधान के लिए मैं भी नगर निगम के विगत तीन दिनों से चक्कर काट रही हूं, परंतु कोई कार्रवाई नहीं हो रहा है, इस वजह से आज सभी वार्ड वासियों को लेकर नगर निगम कार्यालय आयुक्त से शिकायत करने पहुंचे परंतु आज भी निगम आयुक्त से मुलाकात नहीं हुई वे ऑफीस छोड़ कर किसी कार्यक्रम के उदघाटन समारोह में व्यस्त थे,और हमें बैरंग वापस लौटना पड़ा, पता नहीं इस वार्ड वासियों की समस्या कब हल होगी इस तरह से गंदे पानी का सेवन कर लो बीमार भी पढ़ रहे हैं इसका जवाबदार कौन होगा। वहीं दलपत सागर वार्ड वासी भी वार्ड के नलों में कम आरहे पीने के पानी की समस्या को लेकर विगत कुछ माह से जूझ रहे हैं, जिसकी शिकायत लेकर नगर निगम आयुक्त के पास पहुंचे थे, जहां दलपत सागर वार्ड पार्षद नरसिंह राव ने वार्ड वासियों की समस्या को देखते हुए जल्द वार्ड में पानी व्यवस्था को दुरुस्त करने की आश्वासन दिया।