रविन्द्र विदानी, Mahasamund: महासमुंद पुलिस के द्वारा श्रीराम केयर क्लिनिक, कुम्हारपारा महासमुन्द में हुए 7.5 लाख रूपये का धोखाधड़ी करने वाले फर्जी ड्रग्स इंस्पेक्टर को सिटी कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपी खुद को ड्रग इंस्पेक्टर बताकर 7.5 लाख रूपये की ठगी की थी। आरोपी कई राज्यों में कर ठगी चुका है, ओडिसा के कांटाबाजी व टिटलागढ में है अपराध पंजीबध्द। एक वर्ष पूर्व जिला मुंगेली में सीआईडी अधिकारी बताकर ठगी कर चुका है। सायबर सेल एवं थाना महासमुन्द की संयुक्त कार्यवाही।
इन्हें भी पढ़ें : Suicide News : 12वीं की छात्रा ने की आत्महत्या, बाथरूम में फंदे पर लटकती मिली लाश
आपको बता दें कि महासमुंद शहर के कुम्हारपारा स्थित नाड़ी रोग विशेषज्ञ श्रीराम केयर क्लिनिक के संचालक शेषनारायण गुप्ता पिता लक्ष्मीचंद गुप्ता निवासी कुम्हार पारा ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि कुम्हार पारा अपने घर में श्रीराम केयर क्लिनिक संचालित है। जहां मरीजो का उपचार करता हैं ने रिपोर्ट दर्ज करते हुए सिटी कोतवाली पुलिस को बताया कि 11.11.24 के 11.10 बजे अपने क्लिनीक में मरीज देख रहा था उसी दौरान एक व्यक्ति क्लिनीक के अंदर प्रवेश आया और अपने आप को ड्रग इस्पेक्टर बताते हुये मेरे क्लिनीक के मेडिशीन स्टॉक को चेक करने की बात बोला तथा अपने आप को बहुत बडे अधिकारी होने का धौंस दिखाते हुये मेरे मेडिशीन स्टाक को गलत बताते हुये मेरी क्लिनीक सील करने की बात बोला और मुझे अपने बातों के झांसे में लेकर मामला सेटल करने के लिये धोखाधडी पूर्वक मुझसे 7 लाख 50 हजार रूपये नगदी रकम ले लिया।
क्लिनिक संचालक ने बताया कि यह रकम मैने दवाईयों की विक्रय करने से मिली राशि थी जिसे मुझे लाभांश छोड़कर दवा एजेसियों को भुगतान करना था। वह व्यक्ति अपने को ड्रग इस्पेक्टर बताकर अपने बातो के झासे में लेकर मेरे से धोखाधडी कर 750000 रूपये ले लिया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना महासमुन्द में अपराध धारा 318(4), 319(2) बी.एन.एस. का कायम कर विवेचना में लिया गया।