रायपुर। RAIPUR : राजधानी रायपुर के वरिष्ठ अधिवक्ता तथा समाज सेवी जन्मेजय सोना को पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई है। आपको बता दें उन्होंने विधि संकाय में हाथ से मैला उठाने वाले सफाई कर्मचारियों के लिए बनी कानून का छत्तीसगढ़ राज्य में पालन किए जाने संबंधी सामाजिक व कानूनी अध्ययन था, जिसके बाद उन्हें PHD की उपाधि मिली है। Compliance of the Prohibition of Manual Scavengers and their Rehabilitation Act, 2013- A Socio Legal Study ( With special reference to the State of Chhattisgarh)