भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज से पर्थ में आमना-सामना हो रहा है। इसके साथ ही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आगाज हो गया है। भारतीय टीम कप्तान रोहित शर्मा के बिना पहला मैच खेलने उतर रही है। ऐसे में टीम इंडिया की कमान तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के हाथों में है। जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।
read more : SPORTS NEWS : व्ही आई पी क्लब स्विमिंग प्रतियोगिता का समापन
कप्तान जसप्रीत बुमराह ने कहा कि हमारी तैयारी अच्छी है। इसलिए हम बल्लेबाजी करना पसंद करेंगे। नीतीश कुमार रेड्डी सहित 4 तेज गेंदबाज हैं और वॉशिंग्टन सुंदर एकादश में इकलौते स्पिनर हैं। वहीं, ऑस्ट्रेलिया की ओर से नाथन मैकस्वीनी भी डेब्यू कर रहे हैं।टॉस से ठीक पहले विराट कोहली ने नीतीश रेड्डी और हर्षित राणा को डेब्यू कैप सौंपी है। WTC फाइनल के लिहाज से 5 मैचों की यह सीरीज भारत के लिए यह अहम सीरीज है। टीम इंडिया को अपने दम पर फाइनल पहुंचने के लिए 4 मैच जीतने होंगे।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: जसप्रीत बुमराह (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल, वॉशिंगटन सुंदर, नीतीश रेड्डी, हर्षित राणा और मोहम्मद सिराज।
ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), नाथन मैकस्वीनी, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और नाथन लायन।
भारत पिछले 4 सीरीज लगातार जीता भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 1947 से अब तक 28 टेस्ट सीरीज खेली गई है। इसमें भारत ने 11 तो ऑस्ट्रेलिया ने 12 जीते हैं। जबकि 5 सीरीज ड्रॉ हुई है। वहीं ऑस्ट्रेलिया में दोनों टीमें 13 सीरीज खेली हैं।