बिलासपुर। बढ़ती ठंड के साथ ही चोरों की सक्रियता भी बढ़ने लगी है। प्रदेश की न्यायधानी बिलासपुर में अज्ञात चोरों ने ऐसे घर पर हाथ साफ किया है, जहां पूरा परिवार मौजूद था, लेकिन उन्हें भनक तक नहीं पड़ी।
जानकारी के मुताबिक पत्नी की डिलीवरी कराने के लिए व्यापारी अस्पताल में था। इसी दौरान दीवार फांदकर चोर उसके घर से गहने चोरी कर ले गए। खास बात यह है कि जब घटना हुई तो परिवार के अन्य सदस्य घर में ही मौजूद थे और सो रहे थे। बावजूद इसके उन्हें चोरी का पता नहीं चला। मामला बिल्हा थाना क्षेत्र का है।
बताया जा रहा है कि आजाद नगर, अग्रवाल मोहल्ला निवासी मनीष मिहानी (28) की किराना दुकान है। पत्नी आंचल को प्रसव पीड़ा होने पर 31 अक्टूबर को बिलासपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया था। इस दौरान वे रोज घर से अस्पताल आते-जाते रहते। मंगलवार रात भी करीब 9 बजे मनीष अपनी बुआ सुशीला और छोटे भाई मोहित के साथ अस्पताल चले गए।
सोने की अंगूठियां और चांदी के सिक्के ले गए थे चोर
इस दौरान मकान में उनके पिता राधा किशन, चाचा नानक राम मिहानी और छोटा भाई सन्नी मिहानी व उसकी पत्नी प्रिया घर में थे। अगले दिन बुधवार सुबह राधा किशन ने फोन कर मनीष को बताया कि उसके कमरे में रखी अलमारी का लॉक टूटा हुआ है और सारा सामान बिखरा पड़ा है। इस पर वे घर पहुंचे तो पता चला कि 8 नग सोने की अंगूठी और 5 नग 10-10 ग्राम के चांदी के सिक्के गायब थे।