रायगढ।CG NEWS : रायगढ जिले में सरकारी जमीन हड़पने फर्जी दस्तावेज तैयार करने की शिकायत पर सालों से कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है | सरकारी दफ्तरो के चककर काट काट कर थक चुका आवेदक जब राजस्व मंत्री की चौखट पर पहुंचा तो उसके मन में अब न्याय की उम्मीद जगी है| रायगढ के घरघोड़ा ब्लॉक में शिकायतकर्ता गोवर्धन खंडल नें बताया कि रिटायर्ड सरकारी कर्मचारी नें सरकारी जमीन को अपने नाम करने फर्जी दस्तवेज तैयार किए है| इस मामले की शिकायत गोवर्धन खंडेल नें राजस्व विभाग के आलाधिकारियों से लेकर जिला कलेक्टर तक से की लेकिन इस शिकायत पर सालों तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है| सरकारी जमीन को फर्जी दस्तावेज लगाकर हड़पने की शिकायत पर जिला प्रशासन के अनसुनें रवैये से क्षुब्ध शिकायतकर्ता नें राजस्व मंत्री से मिल कर मामले की लिखित जानकारी दी जिसके बाद राजस्व मंत्री के कार्यालय से रायगढ़ कलेक्टर को लेटर जारी किया गया है।जिसमे प्राप्त आवेदन पर कार्यवाही करने हेतु लिखा गया है। बता दे आवेदक, जो वर्षों से न्याय की तलाश में सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगा रहा था, अंततः राजस्व मंत्री तक पहुंचने में सफल रहा। अब जबकि राजस्व मंत्री ने इस मामले में हस्तक्षेप किया है, उम्मीद है कि प्रशासन सक्रिय होगा और उचित कार्रवाई की जाएगी।यह घटना दर्शाती है कि जब निचले स्तर पर न्याय नहीं मिलता, तो लोग ऊंचे पदों पर अपनी फरियाद लेकर जाते हैं।