रायपुर। GRAND NEWS : रायपुर दक्षिण विधानसभा उप चुनाव में भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी रिकॉर्ड मतों से जीत हासिल कर चुके हैं। इस ऐतिहासिक जीत पर ग्रैंड ग्रुप के चेयरमैन गुरुचरण सिंह होरा ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। श्री होरा ने कहा कि रायपुर दक्षिण बृजमोहन अग्रवाल जी का गढ़ रहा है, श्री अग्रवाल ने यहां से 8 बार चुनाव जीता है। वहीं इस उपचुनाव में जनता ने सुनील सोनी पर भरोसा जताते हुए अपना विधायक चुन लिया है, सुनील सोनी की जीत बृजमोहन अग्रवाल की जीत है। मैं प्रदेश के मुखियां विष्णुदेव साय, सांसद बृजमोहन अग्रवाल और विधायक सुनील सोनी सहित रायपुर की जनता को बधाई देता हूँ। मुझे पूरी उम्मीद है कि सुनील सोनी जी बृजमोहन अग्रवाल जी की तरह ही पूरी लगन और सेवा भाव के साथ जनता के हित में कार्य करेंगे।
2023 के विधानसभा चुनाव में बृजमोहन अग्रवाल 67 हजार वोट से चुनाव जीते थे, वहीं इस बार 50 प्रतिशत वोटिंग हुई थी। इस उपचुनाव में BJP प्रत्याशी सुनील सोनी ने 44 हजार से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की है।
रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट बीजेपी का गढ़ मानी जाती है. इस सीट से बीजेपी के बृजमोहन अग्रवाल लगातार जीतते आ रहे हैं. वे यहां से आठ बार विधायक रह चुके हैं. ऐसे में इस हाईप्रोफाइल सीट पर सभी की निगाहें टिकी हुई थीं. यहां से जीत हासिल करना न केवल सुनील सोनी बल्कि खुद बृजमोहन अग्रवाल के लिए भी चुनौती थी।
दक्षिण विधानसभा राउंड वार अपडेट
1 राउंड – सुनील सोनी बीजेपी 3583, आकाश शर्मा कांग्रेस 2798 वोट मिले।2 राउंड – सुनील सोनी बीजेपी 7651, आकाश शर्मा कांग्रेस 4245 वोट मिले।
3 राउंड – सुनील सोनी बीजेपी 11240, आकाश शर्मा कांग्रेस 5202 वोट मिले।
4 राउंड – सुनील सोनी बीजेपी 14374, आकाश शर्मा कांग्रेस, 8738 वोट मिले।5वां राउंड – सुनील सोनी बीजेपी 18578, आकाश शर्मा कांग्रेस 10213 वोट मिले।
6वां राउंड – सुनील सोनी बीजेपी 23107, आकाश शर्मा कांग्रेस 11821 वोट मिले।
7वां राउंड – सुनील सोनी बीजेपी 27911, आकाश शर्मा कांग्रेस 14083 वोट मिले।9वां राउंड के बाद – सुनील सोनी बीजेपी 31619, आकाश शर्मा कांग्रेस 17243 वोट मिले।
10वां राउंड – सुनील सोनी बीजेपी 42667, आकाश शर्मा कांग्रेस 22038 वोट मिले।
11वां राउंड – सुनील सोनी बीजेपी 42667, आकाश शर्मा कांग्रेस 22038 वोट मिले।12वां राउंड – सुनील सोनी बीजेपी 5340, आकाश शर्मा कांग्रेस 2209 वोट मिले।
13वां राउंड – सुनील सोनी बीजेपी 4435, आकाश शर्मा कांग्रेस 2745 वोट मिले।
14वां राउंड – सुनील सोनी बीजेपी 63251, आकाश शर्मा कांग्रेस 31920 वोट मिले।16वां राउंड – सुनील सोनी बीजेपी 74782, आकाश शर्मा कांग्रेस 36005 वोट मिले।
18वां राउंड – सुनील सोनी बीजेपी 84371, आकाश शर्मा कांग्रेस 40433 वोट मिले।
19 वां राउंड – सुनील सोनी बीजेपी 89059, आकाश शर्मा कांग्रेस 42977 वोट मिले।
पोस्टल मतदान: बीजेपी: 161 – कांग्रेस: 76
अंतिम परिणाम: बीजेपी: 89220 – कॉंग्रेस: 43053
सुनील सोनी का सियासी सफर
- – सुनील सोनी का जन्म 28 नवंबर 1961 में हुआ था।
– वो ओबीसी वर्ग से आते हैं।
– एबीवीपी नेता के रूप में की राजनीति की शुरूआत।
– वो दुर्गा कॉलेज रायपुर के छात्रसंघ अध्यक्ष रहे।
– इसके बाद पहली बार रायपुर से पार्षद बने।
– साल 2003 से 2010 तक दो बार रायपुर के मेयर रहे।
– रायपुर विकास प्राधिकरण यानी आरडीए के अध्यक्ष की जिम्मेदारी भी संभाल चुके हैं।
– सोनी साल 2019 से 2024 (लोकसभा चुनाव होने तक) रायपुर के सांसद रह चुके हैं।
– विधायकी के लिए मिला टिकट।
बीजेपी के रण में बीजेपी का दबदबा रहा कायम
रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर हमेशा से बीजेपी का दबदबा रहा है। जहां 2008 के बाद अस्तित्व में आई दक्षिण सीट पर 2008 में 24 हजार 939 वोटों से बीजेपी के बृजमोहन अग्रवाल विधायक बने। 2013 के चुनाव में भी 34 हजार से ज्यादा वोटों से अग्रवाल ने बाजी मारी। इसके बाद 2018 में 17 हजार 496 वोट रहा जीते। इसके बाद 2023 में बृजमोहन ने 67 हजार से जीत हासिल की। लोकसभा चुनाव में दक्षिण विधानसभा से 80 हजार की लीड मिली थी। यहां पिछले 34 सालों से बृजमोहन चुनाव जीत रहे हैं।