महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के नतीजों में अब नई सरकार तस्वीर साफ हो गई है. महाराष्ट्र में महायुति गठबंधन की सुनामी नजर आ रही है. वही महाराष्ट्र चुनाव में कई सीटों पर चौंकाने वाले नतीजे सामने आए हैं. लेकिन उनमें से वर्सोवा विधानसभा सीट की सबसे ज्यादा चर्चा है.
read more: Bollywood News : दिलजीत ने अपने कॉन्सर्ट में टिकट को लेकर हुई धोखाधड़ी के लिए माफी मांगी
वर्सोवा सीट पर शिवसेना यूबीटी के उम्मीदवार हारून खान 65396 वोटों के साथ जीत हासिल की है, जबकि बीजेपी की भारती लवेकर 63796 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहीं. इस सीट पर बिग बॉस के पूर्व प्रतियोगी और अभिनेता एजाज खान ने बुरा हाल रहा. नतीजों में उनकी जमानत तक जब्त हो गई. एजाज खान, नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद की पार्टी आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) से चुनाव लड़ा था. हालांकि, एजाज सिर्फ तीन अंकों तक ही वोट पा सके हैं. उनके पास इंस्टाग्राम पर 5.6 मिलियन और फेसबुक पर 4.1 मिलियन फॉलोअर्स हैं, लेकिन 22 राउंड की काउंटिंग के बाद वे केवल 155 वोट ही मिले. यह संख्या नोटा, 1216 वोट से भी कम हैं. बता दें कि वर्सोवा सीट पर 20 नवंबर को 51.2% मतदान हुआ था.
सोशल मीडिया पर काफी फेमस हैं एजाज
बता दें कि एजाज खान का सोशल मीडिया पर बड़ा फैनबेस है, लेकिन यह उनकी राजनीतिक सफलता में नहीं बदल सका. यह वही एजाज खान हैं जिन्होंने यूट्यूबर कैरी मिनाटी से रोस्ट करने पर माफी मंगवाई थी. कैरी मिनाटी ने ‘बिग बॉस सीजन 7’ के दौरान एजाज को रोस्ट किया था, जिसका जवाब एजाज ने सार्वजनिक रूप से माफी मांगकर दिया.