MP NEWS : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारा प्रदेश औद्योगिक रूप से सक्षम बनने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है। हम लगातार निवेश के लिए अलग-अलग घरानों को आमंत्रित कर रहे हैं। मध्य प्रदेश के साथ-साथ हमने देश के कई राज्यों से भी निवेशकों को यहां बुलाने का अभियान चलाया है। फरवरी महीने में ग्लोबल इनोवेशन समिट होने जा रहा है। ऐसे में हमारा कर्तव्य है कि हम विदेश से भी निवेशकों को आकर्षित करें, इसी संबंध में मैं 24 तारीख से लगातार 1 तारीख तक जर्मनी और इंग्लैंड के दौरे पर रहूंगा। मध्य प्रदेश में वर्तमान में जो क्षमता और योग्यता है उसका सदुपयोग करने के लिए सरकार विशेष अभियान चला रही है। साल 2024 को हम उद्योग वर्ष के रूप में मनाने जा रहे हैं। हमारा दायित्व बनता है कि हमें जहां-जहां भी निवेशक मिलें हम वहां जाएं…”