CG NEWS : रामभांठा स्थित संत माईकल चर्च में शनिवार को खीस्त राजा पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में क्रिश्चियन धर्म को मानने वाले लोग शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह चर्च से शोभा शांति जुलूस निकाल कर की गई, जो पूरे क्षेत्र में एक अद्भुत दृश्य प्रस्तुत कर रहा था। इस जुलूस में लोग भक्ति भाव से नाचते गाते हुए चर्च पहुंचे। कार्यक्रम में संस्कार आराधना, प्रवेश गान, दया याचना, महिमा गान, अंतर्भजन, जयघोष, धर्मसार, निवेदन, चढ़ावा, स्तुति विनती, मेमना और परम प्रसाद वितरण जैसी धार्मिक क्रियाएं की गईं। इसके बाद विसर्जन कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस दौरान भक्तों ने एकजुट होकर प्रभु से शांति, समृद्धि और आशीर्वाद की कामना की। कार्यक्रम को लेकर प्रशासन से अनुमति लेने में कठिनाई आई, लेकिन शनिवार की शाम जिला कलेक्टर के साथ हुई बैठक के बाद अनुमति प्रदान की गई। फादर रोमानुस कुजूर ने जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन का धन्यवाद किया, जिन्होंने आयोजन की अनुमति दी और सुरक्षा के पर्याप्त प्रबंध किए। इस विशेष दिन में बिनोबा नगर चर्च, रामभाठा चर्च और अन्य चर्चों के फादर भी उपस्थित रहे। आयोजन को सफल बनाने के लिए फादर रोमानुस कुजूर ने सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने आयोजन की सफलता के लिए सभी का धन्यवाद किया और इस पर्व को एकता और भाईचारे का प्रतीक बताया।