IND vs AUS 1st Test: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मुकाबला खेला जा रहा है. मुकाबले में टीम इंडिया की दूसरी पारी के दौरान विराट कोहली ने शतक जड़ दिया है. उन्होंने 143 गेंदों में 8 चौके और 2 छक्कों की मदद से शतक पूरा किया.यह टेस्ट क्रिकेट में कोहली का 30वां शतक रहा.
मुकाबले की पहली पारी में कोहली सिर्फ 05 रन ही स्कोर कर सके थे. लेकिन दूसरी पारी में शानदार वापसी करते हुए उन्होंने थ्री डिजिट स्कोर क्रॉस किया. कोहली का शतक होते ही टीम इंडिया ने पारी घोषित कर दी.
टीम इंडिया ने घोषित की पारी
विराट कोहली का शतक पूरा होते ही भारतीय टीम की तरफ से पारी घोषित कर दी गई. टीम इंडिया ने 487/6 रन बनाकर पारी घोषित की. टीम के लिए ओपनर यशस्वी जायसवाल ने 15 चौके और 3 छक्कों की मदद से 161 रन बनाए. वहीं केएल राहुल ने 5 चौकों की मदद से 77 रन बनाए.
टीम इंडिया ने पारी घोषित करने के साथ ऑस्ट्रेलिया के सामने 534 रनों का लक्ष्य रखा. बता दें कि अभी तीसरे दिन का आखिरी सेशन चल रहा है. इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए ऑस्ट्रेलिया के पास 2 दिन से भी ज्यादा का वक्त है.
विराट ने सचिन को पछाड़ा
विराट कोहली ने पर्थ टेस्ट में शतक लगाते ही सचिन तेंदुलकर को भी पछाड़ दिया. ये खिलाड़ी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में सबसे कम पारियों में 9 शतक लगाने वाला खिलाड़ी बन गया है. सचिन ने 9 शतक 65 पारियों में लगाए थे.