मनोज श्रीवास्तव, कोरिया। CG NEWS : जिले के पटना थाना क्षेत्र में शनिवार को दो अलग अलग मौत का मामला सामने आया । जहां एक तरफ चम्पाझर गांव में एक नाबालिक ने अपने घर पर ही फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली, जबकि दूसरे नाबालिग की लाश चंपाझर ग्राम के घुटरीटोला जंगल में मिली। ये दोनों मौत का मामला एक दूसरे से जुड़ा हुआ है। दोनों मृतक नाबालिग है और चंपाझर ग्राम के रहने वाले थे।
इन्हें भी पढ़ें : Chhattisgarh : किसानों से 21 क्विंटल प्रति एकड़ के मान से ही हो रही है धान खरीदी, भ्रम फैलाने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई : मुख्यमंत्री साय
बताया जा रहा है कि बीस नवंबर को अमन सिंह घर से ब्रेड बेचने सायकल से निकला और जब वापस नहीं आया तो उसके परिजनों के द्वारा थाना में उसकी गुमशुदगी की सूचना दी गई। इसमें पुलिस के द्वारा जब जांच शुरू की गई तो डोकेश्वर सिंह नामक नाबालिग को एक अन्य लड़के के साथ बाइस नवंबर को थाना में पूछताछ के लिए बुलाया गया फिर उन्हें वापिस घर भेज दिया गया था।
तेईस नवंबर की सुबह जब पुलिस को सूचना मिली कि डोकेश्वर के द्वारा अपने घर पर ही फांसी लगा ली गई है, तब पटना पुलिस के द्वारा इस मामले की जांच की ही जा रही थी। तभी पुलिस की दूसरी टीम को चम्पाझर इलाके के घुटरा जंगल में गुमशुदा बालक अमन सिंह का गला रेता हुआ शव बरामद हुआ। वही पुलिस को कुछ दूरी पर एक चाकू और खून से सना पत्थर भी मिला। मौके पर एसपी के अलावा फॉरेंसिक एक्सपर्ट डॉग स्क्वायड की टीम पहुचीं। प्रथम दृष्टया गला रेतकर हत्या करने की बात सामने आ रही है। पुलिस ने दोनो शवो का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया और शवों को परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया।
फिलहाल पुलिस इस मामले में बहुत कुछ खुलकर नही कर रही है और दोनों मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने मृत अमन की सायकल भी बरामद की है जिसे बेचने का प्रयास एक व्यक्ति द्वारा किया जा रहा था। कुछ मह्त्वपूर्ण सुराग पुलिस के हाथ जरूर लगे है। फांसी लगाकर आत्महत्या करने वाला बालक भी ब्रेड बेचने का काम करता था परिजनों से पूछताछ चल रही है।