गरियाबंद। CG NEWS : जिले के छुरा, फिंगेश्वर, राजिम गरियाबंद के डोर टू डोर कचरा कलेक्शन कार्य करने वाली स्वच्छता दीदी अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर जिला मुख्यालय के गांधी मैदान में 24 नवंबर से तीन दिवसीय हड़ताल पर बैठ गए हैं, स्वच्छता दीदियों का कहना कि प्रतिदिन सुबह से ही हम लोग नगर के समस्त वार्डो में डोर टू डोर कचरा कलेक्शन का कार्य कर रहे है, कोरोना काल में जब सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी जब अपने घरों में ही थे तो हम स्वच्छता कर्मचारी अपने परिवार की परवाह किए बिना डोर टू डोर कचरा कलेक्शन कर कार्य कर रहे थे, जिसे हमारी मानदेय राशि 7,200 /- मिल रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि आज के बढ़ती महंगाई के दौर में इतने कम राशि में जीवन यापन कर पाना मुश्किल है, इसलिए हम सरकार से अपनी तीन सूत्रीय मांग रखे हैं।
1.कलेक्टर दर से राशि मिलना चाहिए
2.पीएफ राशि भी काटना चाहिए
3.साप्ताहिक अवकाश मिलना चाहिए
इसलिए हम दिनांक 24.11.2024 से 26.11.2024 तक हम कर्मचारी हड़ताल करने पर विवश है।