CG: ग्राम छरछेद में जादू टोने के संदेह में एक परिवार पर हुई क्रूर प्रताड़ना की घटना के बाद अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति के अध्यक्ष डॉ. दिनेश मिश्र ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की। समिति के सदस्य डॉ. शैलेश जाधव और डॉ. एच. के. एस. गजेंद्र के साथ उन्होंने परिवार को सांत्वना दी और उनके साथ बातचीत की।
पिछले सितंबर में जादू टोने के शक में एक परिवार के चार सदस्य मारे गए थे, जिसमें एक 11 माह का बच्चा भी शामिल था। परिवार की सदस्य मोगरा बाई केवट ने बताया कि वह इलाज के लिए बाहर गई थीं, जबकि हमलावरों ने उनके परिवार के अन्य सदस्यों पर हमला कर दिया था।
डॉ. मिश्र ने कहा कि जादू टोने जैसी मान्यताएं सिर्फ अंधविश्वास हैं, और किसी महिला को डायन या टोनही कहकर प्रताड़ित करना गलत है। उन्होंने राज्य शासन से तत्काल मुआवजा देने की मांग की और जिला प्रशासन से पीड़ित परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील की।
समिति ने जनपद अध्यक्ष और सरपंच के साथ अंधविश्वास के खिलाफ जागरूकता फैलाने पर भी चर्चा की।