केंद्रीय कैबिनेट ने सोमवार को कई बड़े एलान किए हैं. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कैबिनेट ब्रीफिंग में कहा कि सरका ने PAN 2.0 को मंजूरी दी दी गई है, जिसके तहत QR कोड के साथ परमानेंट अकाउंट नंबर (PAN) को मुफ्त में अपग्रेड किया जाएगा.
read more :PM Narendra Modi Russia Visit: PM रूस रवाना, ब्रिक्स में दिखेगा मोदी पावर, आज पुतिन से मिलेंगे
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट कमिटी ऑन इकोनॉमिक अफेयर्स (CCEA) ने इनकम टैक्स डिपोर्टमेंट के PAN 2.0 प्रोजेक्ट को अपनी मंजूरी दी. उन्होंने कहा कि PAN नहीं बदलेगा लेकिन क्यूआर कार्ड वाला नया कार्ड मुफ्त मिलेगा.