महासमुंद। CG NEWS : महासमुंद जिले के सिंघोड़ा थाना अंतर्गत रेहटीखोल के पास से पुलिस के द्वारा कार से गांजा तस्करी कर रहे दो युवकों को 30 किलोग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया है। तस्कर कार में ओडिशा से उत्तरप्रदेश ले जाने के लिए गांजा की तस्करी कर रहे थे। सिंघोड़ा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति एक सफेद रंग के स्वीफ्ट डिजायर कार में अवैध मादक पदार्थ गांजा रखकर ओडिशा से छग की ओर आ रहे हैं। थाना प्रभारी महेश साहू के निर्देशन में पुलिस के टीम के द्वारा एनएच 53 पर ग्राम रेहटीखोल के पास नाकाबंदी की गई। कुछ समय बाद मुखबिर के बताये अनुसार एक स्वीफ्ट डिजायर कार क्रमांक यूपी 92 ए एल 6791 वहां आया, जिसमें दो व्यक्ति सवार थे। वे पुलिस को देखकर अपनी गाड़ी को तेज गति से भगाने लगे, जिसपर पुलिस ने उन्हें दौड़ाकर पकड़ा। भागने का कारण पूछने पर उन्होंने वाहन में गांजा रखना तथा गांजा को बलांगीर ओडिशा से जालौन उत्तरप्रदेश ले जाना स्वीकार किया। पुलिस ने दोनों आरोपियों नीरज कुमार मिश्रा पिता प्रदीप कुमार मिश्रा उम्र 34 वर्ष निवासी खकसिस थाना रेढर जिला जालौन (उ.प्र.) एवं अंशुल कुमार अहिरवार पिता रवि कुमार उम्र 21 वर्ष निवासी रहसिया थाना सिटी ओरई जिला जालौन (उ.प्र.) के कब्जे से 6 नग खाकी रंग के टेप से टेपिंग किया हुआ, प्रत्येक पैकेट में 5-5 किलोग्राम कुल 30 किलोग्राम गांजा कीमत 450000 रुपए सहित घटना में प्रयुक्त कार को जब्त किया गया। आरोपियों के खिलाफ धारा 20 (ख) नारकोटिक्स एक्ट के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया है।