CG NEWS : रायपुर नगर पालिक निगम की महापौर एजाज ढेबर की अध्यक्षता में महात्मा गांधी सदन में एमआईसी की बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में 17 महत्वपूर्ण एजेंडों पर चर्चा की गई और नियमानुसार आवश्यक निर्देश दिए गए। बैठक में निराश्रित पेंशन योजना के 185 पात्र लाभार्थियों और राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना के 18 नए आवेदनों को स्वीकृति प्रदान की गई। बैठक में संस्कृति विभाग के एजेंडे के तहत, पीएस सिटी कॉलोनी के आसपास के क्षेत्र का नामकरण “सैनिक नगर” के रूप में करने और प्रवेश द्वार निर्माण का प्रस्ताव पारित हुआ। साथ ही, कैलाशपुरी ढाल से नीलकंठेश्वर मंदिर तक मार्ग का नाम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय मुरलीधर राठौर के नाम पर करने की सिफारिश की गई। एमआईसी ने प्लेसमेंट के माध्यम से वाहन चालकों और तकनीकी कर्मियों की नियुक्ति और संविदा शिक्षकों की पुनर्नियुक्ति को भी मंजूरी दी। बैठक में 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत बंधवा तालाब और पहाड़ी तालाब के सौंदर्यीकरण कार्यों की पुष्टि की गई। तेलीबांधा तालाब के एसटीपी अपग्रेडेशन पर 2 करोड़ 65 लाख रुपये खर्च का अनुमोदन हुआ। सड़क सुधार के लिए 2020-23 की शेष राशि से विभिन्न जोनों में बीटी टॉपिंग और पेच रिपेयर कार्य स्वीकृत किए गए। एमआईसी की बैठक में सभी प्रस्तावों पर चर्चा हुई और रायपुर के विकास कार्यों को गति देने के लिए निर्णय लिए गए हैं। बैठक में अधोसंरचना सुधारों के तहत नाली निर्माण और अटल परिसर स्थापित करने जैसे कई प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। रायपुर के विकास के लिए इन निर्णयों को अहम माना जा रहा है।