राजनांदगांव। CG NEWS : आगामी दिनों में रायगढ़ जिले में आयोजित अग्नि वीर भर्ती परीक्षा में सम्मिलित होने जाने वाले परीक्षार्थियों ने कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन के माध्यम से कलेक्टर को रायगढ़ जाने हेतु परिवहन सुविधा दिए जाने की मांग की है। अग्निवीर भरती के लिए तैयारी कर रहे युवाओं ने कलेक्टोरेट कार्यालय पहुंकर कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपकर कहा है कि आगामी 10 और 11 नवंबर को अग्नि वीर भर्ती परीक्षा के लिए उन्हें रायगढ़ जाना है। इस डेट पर ट्रेनों में सीट नहीं मिल रही है। उन्होंने मांग की है कि उनके लिए प्रशासनिक स्तर पर परिवहन सुविधा राजनांदगांव से रायगढ़ जाने हेतु उपलब्ध कराई जाए।अग्नि वीर भर्ती परीक्षा में सम्मिलित होने जाने वाले यश कुमार साहू ने कहा कि हम अग्नि वीर भारती के लिए पात्र हुए हैं और रायगढ़ जिले में आयोजित भर्ती प्रक्रिया में दक्षता परीक्षा के लिए जाना है। उन्होंने कहा कि 8 और 9 तारीख को ट्रेनों में सीट नहीं मिल रही है। सभी युवा प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि रायगढ़ तक जाने बस सुविधा दी जाए।
राजनांदगांव शहर सहित जिलेभर से बड़ी संख्या में युवा अग्नि वीर भर्ती परीक्षा के लिए रोजाना अभ्यास कर अपनी तैयारी पूरी की है। शहर के मोहरा क्षेत्र में और पीटीएस ग्राउंड में भी युवाओं ने अग्नि वीर भर्ती परीक्षा को लेकर काफी दमखम के साथ अपनी तैयारी की हुई है। वहीं अब इस भर्ती परीक्षा में सम्मिलित होने रायगढ़ जिले तक जाने के लिए युवाओं को समस्या का सामना करना पड़ रहा है। जिसके चलते उन्होंने परिवहन सुविधा दिए जाने की मांग की है।