रायगढ़। CG NEWS : रायगढ़ के बालकृष्ण पूरी लॉ कॉलेज में संविधान दिवस के अवसर पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान सभी अतिथियों ने संविधान से संबंधित विषयों पर अपना-अपना विचार प्रस्तुत किये। प्राचार्य डॉ.डी.के. मिश्रा के द्वारा छात्र एवं छात्राओं को संविधान की प्रस्तावना का शपथ दिलाया गया। रायगढ़ के स्वामी बालकृष्ण पुरी विधि महाविद्यालय रायगढ़ में संविधान दिवस मनाया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के अध्यक्ष पुरुषोत्तम अग्रवाल द्वारा किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलित से प्रारंभ हुआ इसके पश्चात राज्य गीत का गायन हुआ। सभी अतिथि ने संविधान से संबंधित विषयों पर अपना-अपना विचार प्रस्तुत किये। प्राचार्य डा. डी.के. मिश्रा के द्वारा छात्र एवं छात्राओं को संविधान की प्रस्तावना का शपथ दिलाया गया। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि के द्वारा छात्र एंव छात्राओं को संविधान से संबंधित विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र एवं छात्राओं को प्रसस्ती पत्र एवं पुरस्कार प्रदान किया गया। कार्यक्रम में सभी सहायक प्राध्यापक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।आपको बता दे 26 नवंबर को संविधान दिवस के रूप में मनाया जाता है, क्योंकि 1950 में इसी दिन भारतीय संविधान लागू हुआ था। इस संविधान ने देश के भीतर ‘अनेकता में एकता’ का संदेश दिया और समाज को एक मजबूत संविधानिक ढांचे के तहत जोड़ा।