नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी ने भारत के स्टार पहलवान बजरंग पूनिया को चार साल के लिए निलंबित कर दिया है। उन्होंने मार्च में डोप टेस्ट के लिए अपना नमूना देने से इनकार कर दिया था। इसी वजह से नाडा को ये बड़ा फैसला लेना पड़ा है।
नाडा ने सबसे पहले इस अपराध के लिए बजरंग पूनिया को 23 अप्रैल को निलंबित किया था। जिसके बाद विश्व शासी निकाय UWW ने भी उसे निलंबित कर दिया था। फिर बजरंग ने निलंबन के खिलाफ अपील की थी। इसके बाद नाडा के अनुशासनात्मक डोपिंग पैनल (ADDP) ने 31 मई को इसे रद्द कर दिया था। जब तक कि नाडा ने आरोप का नोटिस जारी नहीं किया। फिर नाडा ने 23 जून को बजरंग को नोटिस दिया।पैनल का मानना है कि एथलीट अनुच्छेद 10.3.1 के तहत प्रतिबंधों के लिए उत्तरदायी है। जो 4 साल के निलंबन के उत्तरदायी है। बजरंग को पहले अस्थाई रूप से निलंबित किया गया था। ऐसे में चार का निलंबन उस दिन से शुरू होगा, जिस दिन उन्हें अधिसूचना भेजी गई थी। निलंबन का मतलब है कि बजरंग प्रतिस्पर्धी कुश्ती में वापसी नहीं कर पाएंगे और अगर वह करना चाहते हैं तो विदेश में कोचिंग की नौकरी के लिए आवेदन नहीं कर पाएंगे।