महासमुंद। CG NEWS : महासमुंद जिले के ग्राम चरौदा, एम के बहरा, मरार कसीबहरा, हाडाबंद, तेलीबांधा और पड़कीपाली के किसान महासमुंद कलेक्टर से केशवानला जलाशय से रबी फसल के लिए पानी देने की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे थे। किसानों ने कहा है कि ग्राम चरौदा, एम के बहरा, हाडाबंद, तेलीबांधा और पड़कीपाली के किसान रबी फसल बोते हैं। फसल में पानी की कमी की वजह से कीट का प्रकोप फसल में हो जाता है जिससे किसानों के फसल को भारी नुकसान होता है। किसानों ने कलेक्टर को यह भी बताया है के केशवानाला के पानी बाहरी प्रांत बंगाल से आए लोगों को तरबूज लगाने दे दिया जाता है। जो स्थानीय किसानों के साथ अन्याय है। कलेक्टर को किसानों ने कहा है कि केशवा नाला का पानी रबी फसल के लिए नहीं दिया गया तो को किसान उग्र आंदोलन करेंगे।