हरियाणा। Guru Japneet Singh CSK : अंबाला के बेटे गुरु जपनीत सिंह को IPL 2025 के लिए चेन्नई सुपर किंग्स ने 2 करोड़ 20 लाख में खरीदा है। इसके बाद से परिवार में मिठाई खिलाने वालों का तांता लगा हुआ है। इस दौरान जपनीत के माता-पिता ने अपने संघर्ष की कहानी बताते हुए कहा कि कड़ी मेहनत के बाद आज बेटा इस मुकाम पर है अंबाला में कोई स्कोप ना होने की वजह से कॉलेज छोड़कर वह चेन्नई चले गए थे।
इन्हें भी पढ़ें : IPL 2025 Ajay Mandal: छत्तीसगढ़ के अजय मंडल पर हुई पैसों की बारिश, दिल्ली कैपिटल्स ने 30 लाख रुपए में ख़रीदा
IPL 2025 के लिए अंबाला के बेटे गुर जपनीत सिंह को चेन्नई सुपर किंग्स ने 2 करोड़ 20 लाख में खरीदा है जिसके बाद से परिवार में खुशी का माहौल है। घर पर बधाई देने वालो का मेला लग गया है जपनीत के माता पिता का कहना है कि शुरू से ही उसमें क्रिकेट की दीवानगी थी और अंबाला में कोई स्कोप न मिलने की वजह से कॉलेज छोड़ कर चेन्नई क्रिकेट प्रशिक्षण लेने चला गया। चेन्नई स्थित एकेडमी में ट्रायल देकर भर्ती हो गया। इसके बाद उनके बेटे ने बहुत मैच खेले और आज इस मुकाम पर पहुंचा है जिसमें न सिर्फ उनके मां-बाप कि पूरे अंबाला को उन पर गर्व करने का एक मौका दिया है। जपनीत के पिता पेशे से फोटोग्राफर है और माता अपना बुटीक चलती है ये दोनो ही महेंद्र सिंह धोनी के बहुत बड़े फैन है। इस सिलेक्शन के बाद अब जपनीत के माता पिता उन्हें ब्ल्यू जर्सी में देखना चाहते है।
कैसा रहा है उनका घरेलू क्रिकेट में करियर
घरेलू क्रिकेट में गुरजपनीत सिंह चार फर्स्ट क्लास और 1 टी20 मैच खेल चुके हैं। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में गुरजपनीत सिंह के नाम कुल 14 विकेट दर्ज है, जबकि एकमात्र टी20 मैच में उनके नाम 2 विकेट दर्ज है।