अंतागढ़( कांकेर) भारत स्काउट स्काउट्स गाइड्स जिला संघ कांकेर के द्वारा स्काउट गाइड की गतिविधियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विद्यालयों में संचालित स्काउट मास्टर, गाइड कैप्टन, रोवर लीडर, रेंजर लीडर का प्रशिक्षण दिनांक 26 नवंबर से ट्राइबल एकेडमी अंतागढ़ प्रारंभ हुआ। इस शिविर के उद्घाटन समारोह में राधेलाल नाग अध्यक्ष नगर पंचायत कांकेर के मुख्य आतिथ्य में कांति नाग राष्ट्रीय सचिव गोंडवाना गोंड महासभा के अध्यक्षता में एवं अमल नरवास के विशिष्ट अतिथि में एवं यशोदा वार्ड पार्षद , मोहन पटेल मद्रासी पारा अंतागढ़ के विशेषआतिथ्य में संपन्न हुआ।
read more: CG CRIME NEWS : इंस्टाग्राम में दोस्ती कर नाबालिग को दिया शादी का झांसा, फिर बार – बार बुझाता रहा हवस, गर्भवती होने पर मुकरा, अब आरोपी गिरफ्तार
अतिथियों के उपस्थिति में ध्वजारोहण का कार्यक्रम संपन्न किया तत्पश्चात स्काउटिंग गाइडिंग के गतिविधियों की जानकारी दी गई उसके पश्चात मुख्य अतिथि एवं अध्यक्ष ने अपनी उद्बोधन में कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास में स्काउटिंग गाइडिंग के आंदोलन से से जुड़कर आगे बढ़ाने हेतु प्रेरणा मिलती है इस क्षेत्र के विद्यालयों के बच्चों को भी इससे लाभ प्राप्त होगा और ऐसी गतिविधियां अंतागढ़ में किया जाना सौभाग्य की बात है
राज्य मुख्यालय रायपुर से शिविर संचालक एवं ट्रेनर टीकेएस परिहार जी के माध्यम से जिला ,प्रदेश सहित देश-विदेश में चल रही स्काउटिंग गतिविधियों की जानकारी दी। और अपने प्रतिवेदन में जानकारी दी की कांकेर जिले के विभिन्न विद्यालयों के लगभग 90 शिक्षक शिक्षिकाएं इस शिविर में भाग ले रहे हैं।प्रतिदिन सुबह 6:30 से लेकर शाम को 7:00 तक शिक्षक का कार्यक्रम अनवरत चलेगा दिनांक 1 दिसंबर को इस शिविर का समापन होगा।
उद्घाटन के पश्चात प्रथम सत्र में स्काउटिंग गाइडिंग की उत्पत्ति, दल संचालन, संगठन की जानकारी ध्वज शिष्टाचार, टोली विभाजन, शिविर नियम, उद्देश्य, यूनिफॉर्म की जानकारी दी गई
इस प्रशिक्षण में राज्य स्तर से एवं जिला स्तर से प्रशिक्षक शामिल हो रहे हैं
टीकेएस परिहार ,श्याम लालशोरी, हेमंत शुक्ला, उत्तरा मानिकपुरी, वाजिद खान ,रंजीता नूचर्या, अभिमन्यु कुंवर ,विवेक दास मानिकपुरी, प्रद्युम्न श्रीवास, प्रदीप कुलदीप, गोपी किशन सुधाकर, धार्मिक मरकाम, प्रशिक्षण प्रदान कर रहे हैं इस शिविर में परमा यूके, सतीश नेताम,राजू चक्र,सहित ट्राइबल अकादमी के सदस्यों का सहयोग प्राप्त हो रहा है।