अंतागढ़। 11 वीं वाहिनी सीमा सुरक्षा बल द्वारा सीओबी दण्डकवन में अंतर क्षेत्रीय (सीमांत स्तर) खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें सीमा सुरक्षा बल के क्षेत्रीय मुख्यालय रायपुर व क्षेत्रीय मुख्यालय दुर्ग की टीमों ने प्रतिभाग किया। जिसका फाइनल मुकाबला बलवंत सिंह, उप महानिरीक्षक (रसद), सीमांत मुख्यालय (विशेष संक्रिय) रायपुर की अध्यक्षता में दिनांक 27.11. 2024 को क्षेत्रीय मुख्यालय सी.सुबल रायपुर की टीम ‘ए’ व टीम ‘बी’ के मध्य खेला गया जिसमें टीम ए विजय हुई। इस प्रतियोगिता की मुख्य बात यह थी कि इसमें हिस्सा लेने वाली टीमों में बीएसएफ के खिलाड़ियों के साथ साथ स्थानीय युवा खिलाड़ियों को भी शामिल किया गया था।
read more : CG NEWS: गिरदावरी जांच रिपोर्ट के आधार पर सभी तहसीलदार को भुईयां पोर्टल एवं धान खरीदी में सुधार के लिए कलेक्टर ने दिए निर्देश
प्रत्येक टीम का चयन 50 प्रतिशत स्थानीय युवा खिलाड़ियों के साथ किया गया था। इस दौरान बलवंत सिंह, उप महानिरीक्षक (रसद), सीमांत मुख्यालय (विशेष संक्रिय) रायपुर द्वारा विजय टीम को ट्राफी व सभी खिलाड़ियों को मेडल प्रदान किये गये एंव उन्होंने बताया की खो-खो भारत की पारंपरिक संस्कृति का एक प्राचीन खेल है जोकि हजारों सालों से किसी न किसी रूप में अस्तित्व में रहा है। यह जुझारू परिस्थितियों में खेला जाता है। इस खेल में गति, सटीकता, बुद्धिमता और चपलता की आवश्यकता होती है। इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाली टीमों में बीएसएफ के खिलाड़ियों के साथ साथ स्थानीय युवा खिलाड़ियों ने भी प्रतिभाग किया है एंव पूरे खेल के दौरान स्थानीय युवाओं का कौशल देखने लायक एंव सराहनीय था, सभी ने आपसी तालमेल के साथ अपनी अपनी टीम के लिए पूरा जोर लगाया। इस प्रतियोगिता को आयोजित करने का मुख्य उदेश्य यही था कि स्थानीय युवाओं और बीएसएफ सैनिकों के बीच बेहतर सौहार्द विकसित किया जा सके। इस दौरान बीएसएफ के अधिकारी Mohammad Israil, Commandant (Ops) क्षेत्रीय मुख्यालय रायपुर, अनिल कुमार, द्वितीय कमान अधिकारी 162 वाहिनी, प्रदीप कुमार मिश्रा, डिप्टी कमांडेंट 11 वाहिनी, दोर्जे भूटिया, सहा समादेष्टा, नजदीकी गांव के पटेल एंव ग्रामीण भी मौजूद रहे।