छुईखदान। CG NEWS : वीरांगना अवंती बाई शासकीय महाविद्यालय छुईखदान में राजनीति विज्ञान विभाग के द्वारा संविधान दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किये गए जिसके अंतर्गत प्रथम दिवस रंगोली प्रतियोगिता, व्याख्यान एवं शपथ समारोह संपादित हुआ। द्वितीय दिवस में भाषण प्रतियोगिता,निबंध प्रतियोगिता, पोस्टर प्रतियोगिता एवं राजनीति विज्ञान विज्ञान विभाग संबंधित मॉडल प्रतियोगिता आयोजित की गई। सभी संकायों के विद्यार्थियों ने इस कार्यक्रम में उत्साह पूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य संविधान के प्रति विद्यार्थियों में जागरूकता लाना था।विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से इस उद्देश्य को प्राप्त करने का प्रयास किया गया, विद्यार्थियों ने मॉडल प्रतियोगिता में मौलिक अधिकार ,संसद भवन एवं राष्ट्रपति भवन ,मतदान बूथ का मॉडल बनाया। कार्यक्रम का आयोजन हुतेश्वरी साहू अतिथि व्याख्याता राजनीति विज्ञान के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकगण शामिल हुए।